यूपी के इस जिले में 2700 युवाओं को मिलेगा 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन मांगे गए आवेदन

मथुरा। प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना का लाभ 21 से 40 वर्ष तक के उन युवाओं को मिलेगा, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। जनपद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2700 युवाओं को ऋण वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। उद्योग उपायुक्त रामेंद्र कुमार ने बताया इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में अगले 10 वर्ष में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना करना है। इसके जरिए रोजगार सृजन, निवेश को बढ़ावा और उद्योगों को गति देने का लक्ष्य तय किया गया है। पिछले वर्ष योजना के देर से शुरू होने के कारण एक हजार के सापेक्ष मात्र चार सौ आवेदकों को ही ऋण मिल सका था। इस बार सरकार ने मिशन मोड में कार्य करते हुए जिले में 2700 युवाओं को लाभान्वित करने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत पांच लाख रुपये के ब्याजमुक्त ऋण के साथ दस प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी भी मिलेगी। डिजिटल लेन-देन प्रोत्साहन के तहत एक रुपये से दो हजार रुपये तक अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा। उद्यम स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत, ओबीसी को साढ़े 12 प्रतिशत और एससी-एसटी व दिव्यांग आवेदकों को दस प्रतिशत अंशदान लगाना पड़ेगा। इच्छुक युवा किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। वहां से आवेदन फार्म प्राप्त कर योजना की समस्त जानकारी भी ली जा सकती है।