मुड़िया मेले में आरएसएस के स्वयंसेवक कर रहे हैं सेवा

मुड़िया मेले में आरएसएस के स्वयंसेवक कर रहे हैं सेवा

मथुरा। गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर भीड़ नियंत्रण एवं मेला क्षेत्र में व्यवस्था और श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने जैसे दायित्वों में स्वयंसेवक प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।आरएसएस के खंड संघचालक श्याम बाबू कौशिक, जिला प्रचारक कुश, खण्ड प्रचारक अमित, खण्ड कार्यवाह भानु पाराशर, नगर कार्यवाह गोवर्धन राकेश शर्मा, सह नगर सेवा महेश, सौंख नगर कार्यवाह अनिल, खण्ड बौद्धिक रवि, खण्ड सह प्रचार कान्हा, हरभान ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राणा, मंडल महामंत्री राधाकुंड कपिल, खण्ड सेवा श्रीकांत, सेवा भारती सोनू, प्रीतम राधाकुंड नगर प्रचारक, ध्रुव कौशिक, जयप्रकाश, शुभम कौशिक, राजू चंद्रशेखर, चंद्रशेखर कौशिक, चंद्रशेखर गर्ग आदि शामिल रहे