गोवर्धन - मेला गुरु पूर्णिमा पर बिजली विभाग की खुली पोल

गोवर्धन - मेला गुरु पूर्णिमा पर बिजली विभाग की खुली पोल
गोवर्धन मैं बरसाना रोड सरस्वती का ट्रांसफार्मर फुकने से 15 घंटे बिजली की आपूर्ति रही ठप । परिक्रमा के लिए बाहर से आए श्रद्धालुओं और गोवर्धन वासियों का गर्मी से हुआ बुरा हाल । सवाल यह उठता है कि एक ट्रांसफॉर्म को बदलने में 15 घंटे लग गए । इस अंतरराष्ट्रीय मेले पर बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार की रात्रि 1:00 बजे से सोमवार की दोपहर के बाद 4:00 बजे के लाइट की गई चालू । यह वह रास्ता है जिससे डीग, अलबर, जयपुर आदि राजस्थान से आए हुए सभी श्रद्धालु परिक्रमा प्रारंभ करते हैं। लाइट व्यवस्था खराब होने की वजह से रेलवे स्टेशन से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को अंधेरे में ही अपनी परिक्रमा प्रारंभ करनी पड़ी ।