विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ वावा अजगैबीनाथ धाम सुलतानगंज में किया गया

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ वावा अजगैबीनाथ धाम सुलतानगंज में किया गया

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ

बाबा अजगैबीनाथ के सुल्तानगंज में।।   

 बिहार के भागलपुर सुलतानगंज माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय सिन्हा एवं श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति लोगो ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया.

इस पावन अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी गरिमा मयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने 'बोल बम' के जयघोष से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया.

उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि श्रावणी मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक है. उन्होंने सभी भक्तों को अपनी शुभकामनाएं दीं और सुरक्षित यात्रा की कामना की.

श्री विजय सिन्हा ने मेले के सुचारु संचालन के लिए किए गए प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की. इस दौरान, उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रदान की गई सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

यह मेला पूरे एक महीने तक चलेगा और इस दौरान लाखों शिव भक्त बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए पूरे 105 किलोमीटर चलकरब पहुंचेंगे. शुभारंभ के साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल छा गया है, जो आने वाले दिनों में और भी गहराएगा.