गोवर्धन के कुंड और सरोवर पर लगाईं बैरिकेडिंग

गोवर्धन के कुंड और सरोवर पर लगाईं बैरिकेडिंग

मथुरा। राधाकुंड में गिरिराज परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले कुंड और सरोवरों पर प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत बल्ली लगाकर जालियां लगा दी हैं। परिक्रमा मार्ग में राधा-श्याम कुंड, मानसी गंगा, कुसुम सरोवर, गोविंद कुंड, हरजीकुंड, अप्सरा कुंड आदि धार्मिक स्थल हैं। मुड़िया पूर्णिमा पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ेगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी कुंड और सरोवरों पर बेरिकेडिंग लगाई जा रही है। राधाकुंड में मुड़िया पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग में इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सामान व जूता घर खुल जाते हैं। इस सामान घरों का पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यापन नहीं कराया जाता है। तीर्थयात्री मेले के दौरान अपने जूते-चप्पल सहित अन्य जरूरी सामान भी इन्हीं सामान घरों में रखकर परिक्रमा देने चले जाते हैं। कोई घर में तो कोई दुकान या सड़क पर ही तखत लगाकर सामान व जूता घर खोल लेता है। यह सामान घर संचालक भी यात्री का आधार कार्ड चेक किए बिना सामान रख लेते हैं। ऐसे में कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी प्रकार का सामान रखकर चला जाए तो उसका पता लगाना मुश्किल है।