कोसीकलां में केवाईसी के नाम पर दंपती के खाते से उड़ाए 2.14 लाख

मथुरा। कोसीकलां के नंदगांव रोड पर एक कंपनी में नौकरी करने वाले युवक बैंक खाते से साइबर ठगों ने केवाईसी करने के बहाने दो लाख 14 हजार रुपये निकाल लिए। यह रकम ठगों ने कई बार में ट्रांसफर की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नंदगांव रोड पर एक कंपनी में नौकरी करने वाले जयवीर ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल आई थी। बात करने वाला व्यक्ति साइबर ठग था, जिसने उन्हें बैंक खाते की केवाईसी कराने की बात कही। साथ ही पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही करने का झांसा दिया। इसके बाद जालसाज ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर स्वयं केवाईसी कराने को कहा। फिर मोबाइल पर पहुंची ओटीपी को पूछा और उनके बैंक खाते से 2 लाख 14 हजार रुपये उड़ा दिए। जब उनके पास रुपये कटने का मैसेज पहुंचा तब उन्होंने बैंक खाता बंद कराया