मुड़िया मेला: वर्षा से परिक्रमा में हुई कीचड़ पर डलवाई बालू

मथुरा। गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में बीती रात हुई वर्षा से कच्चे-पक्के परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह कीचड़ और फिसलन हो गई। ऐसे सभी स्थानों पर यमुना नदी की बालू बिछवाई गई है। इससे परिक्रमार्थियों को कीचड़ एवं फिसलन में कोई समस्या न हो। रविवार रात को हुई तेज बारिश के बाद परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह जलभराव हो गया था। धीरे-धीरे यह जलभराव तो निकल गया, लेकिन कच्चे-पक्के परिक्रमा मार्ग में तमाम स्थानों पर जगह-जगह कीचड़ और फिसलन छोड़ गया। इससे सुबह गिरिराज परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नंगे पैर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कीचड़ एवं फिसलन के बीच गुजरना चुनौतीपूर्ण होता है।
इससे कोई हादसा भी घटित होने का डर बना रहता है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने कच्चे-पक्के परिक्रमा मार्ग के कीचड़ एवं फिसलन भरे स्थानों पर बालू डलवाकर उन्हें समतल कराया। इससे श्रद्धालुओं को फिसलन में बड़ी राहत मिली है, वहीं परिक्रमा मार्ग फिर से सुगम हो गया। सुबह तक परिक्रमार्थी जहां कीचड़ एवं गंदगी से परेशान थे, वहीं दोपहर तक अधिकांश जगहों पर बालू डाल देने से स्थिति में काफी सुधार हो गया। इस पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तत्परता की सराहना भी की है। हालांकि समय रहते बेहतर जल निकासी की मांग भी लोगों ने दोहराई है। वर्जन मेले में विभाग स्वत: स्फूर्त सेवाभाव से कार्य कर रहा है। ऐसी स्थिति के लिए पहले से ही तैयार थे। सुबह ज्यादा भीड़ के कारण कार्य में परेशानी आ रही थी। इसलिए दोपहर में ट्रैक्टर ट्रॉली एवं मजदूरों की मदद से कच्चे-पक्के परिक्रमा मार्ग के कीचड़ व फिसलन वाले स्थानों पर बालू डलवाई है। इससे स्थिति में काफी सुधार आया है -अजय कुमार सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड –