टीएमयू कैंपस में आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलसे, दो की हालत गंभीर

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) कैंपस में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया।
करीब 8 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कैंपस में पेड़ के नीचे खड़े पांच छात्र झुलस गए।
हादसे में दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
झुलसे छात्रों की पहचान संस्कार जैन, सिद्धांत कुमार, मानव सिंह, शिवेश सिंह और बंटी राजा के रूप में हुई है।
इन सभी को तुरंत टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, शिवेश सिंह और बंटी राजा की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।