महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या

नवगछिया परवत्ता थाना गोनरचक में महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला मुन्ना मालाकार की पत्नी आराधना देवी है.
चार वर्ष पूर्व महिला की शादी हुई थी,
जिससे आराधना को एक पुत्र है.
महिला के पति व ससुर पंजाब के पानीपत में रह कर मजदूरी करते हैं. महिला सास के साथ घर में रहती थी.
महिला को सास से विवाद हुआ था. सास समूह का लोन जमा करने गयी थी. इस दौरान महिला ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने इसकी सूचना परवत्ता थाना की पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है