वृंदावन में निःसंतान दंपति के लिए ‘मम्माज़ ब्लेसिंग आईवीएफ और बर्थिंग पैराडाइज़’ का शुभारंभ

मथुरा। वृंदावन में धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी वृंदावन में एक नई उम्मीद की शुरुआत हुई है। सुनरख रोड पर ‘मम्माज़ ब्लेसिंग आईवीएफ और बर्थिंग पैराडाइज़’ नामक एक अत्याधुनिक और पूरी तरह वैदिक मूल्यों से युक्त अस्पताल का विधिवत उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। यह संस्थान उन दंपतियों के लिए समर्पित है जो स्वस्थ, संस्कारी और सुखद भविष्य वाली संतान की प्राप्ति की कामना रखते हैं। मम्माज़ ब्लेसिंग’ दुनिया का पहला ऐसा चिकित्सा केंद्र है जहाँ वैदिक गर्भ संस्कार, मंत्रोच्चार, और सांस्कृतिक ऊर्जा के साथ-साथ आधुनिक मेडिकल सुविधाएं, जैसे कि आईवीएफ (IVF), सरोगेसी, नॉर्मल डिलीवरी, सीज़ेरियन सेक्शन और नवजात शिशु चिकित्सा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। मम्माज़ ब्लेसिंग आईवीएफ और बर्थिंग पैराडाइज़ की मेडिकल डायरेक्टर व मशहूर आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता ने बताया कि इस सेंटर को वृंदावन की पावन भूमि पर स्थापित करने के पीछे एक गहरा आध्यात्मिक कारण है। उनका मानना है कि वृंदावन की ऊर्जा, संतों का आशीर्वाद और यहां का आध्यात्मिक वातावरण, गर्भस्थ शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। यही कारण है कि इस सेंटर में केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक उपचार और संस्कार भी बराबरी से महत्व रखते हैं। डॉ. शोभा गुप्ता के अनुसार इस सेवा का लाभ वृंदावन और उसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों और विदेशों से आने वाले लोग भी उठा सकते हैं। जो भी दंपति वैदिक पद्धति से, मंत्रों की शुद्ध ध्वनि और ऊर्जा के साथ संतान का जन्म कराना चाहते हैं उनके लिए यह संस्थान एक आदर्श विकल्प बनकर सामने आया है। इस संस्थान का उद्देश्य न सिर्फ संतानहीन दंपतियों को संतान की प्राप्ति कराना है, बल्कि ऐसी संतान को जन्म देना है जो शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सुदृढ़ और संस्कारों से युक्त हो। ऐसी संतान जो न केवल अपने माता-पिता के जीवन में खुशियाँ लाए बल्कि भविष्य में समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान दे सके। गौरतलब है कि संस्थान में बुकिंग की प्रक्रिया पहले ही आरंभ हो चुकी है और कई इच्छुक जोड़े पहले से ही संपर्क कर चुके हैं। आने वाले समय में यह सेंटर संतान प्राप्ति के क्षेत्र में एक नई सोच और दिशा का प्रतीक बनेगा। इस विशेष समारोह में राधावल्लभ संप्रदाय के आचार्य श्रीहित राधेश लाल गोस्वामी, टीकेथ अधिकारी राधावल्लभ मंदिर ने मम्माज़ ब्लेसिंग आईवीएफ और बर्थिंग पैराडाइज़ संस्थान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोहित मराल टीकेथ अधिकारी राधावल्लभ मंदिर, श्रीहित शोभित लाल गोस्वामी, आनंद लाल गोस्वामी, गोविंद लाल गोस्वामी, सुक्रित लाल गोस्वामी, विशाल लाल गोस्वामी, गौरव लाल गोस्वामी, उदित लाल गोस्वामी, कन्हैया लाल , उमेश बाबा , भजन सम्राट बब्बू भइया के साथ-साथ नगर निगम के उप महापौर मुकेश सारस्वत उपस्थित रहे ।