गोवर्धन । कुलदीपक पब्लिक स्कूल की छात्रा निधि अग्रवाल रही स्कूल गर्ल्स टॉपर

गोवर्धन । कुलदीपक पब्लिक स्कूल की छात्रा निधि अग्रवाल रही स्कूल गर्ल्स टॉपर

गोवर्धन के कुलदीपक पब्लिक स्कूल की सीबीएसई की मेधावी छात्रा निधि अग्रवाल पुत्री श्याम सुंदर निवासी बड़ा बाजार हाथी दरवाजा गोवर्धन की रहने वाली छात्रा निधि अग्रवाल ने कुलदीपक पब्लिक स्कूल की क्लास 10th में गर्ल्स टॉप करके अपने स्कूल के गुरुजनों व अपने माता-पिता और अपने गांव का नाम रोशन किया छात्रा निधि का कहना है । कि जब इरादे बुलंद हो तो कोई काम असंभव नहीं है हम मेहनत करेंगे । तो सफलता हमारे कदम चूमेगी । अगर कोई इंसान लगन से कोई काम करता है तो वह उसे अवश्य ही पूरा कर सकता है । कुल दीपक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शुभम कौशिक बाईस प्रिंसिपल हरिशंकर उपाध्याय विष्णु सर मोहिनी मैंम आदियों ने आकर निधि अग्रवाल को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया तथा निधि अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की ।