गोवर्धन से नम आंखों से लौटने लगे श्रद्धालु

मथुरा। गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले से श्रद्धालु नम आंखों से विदा होने लगे हैं। अगले साल फिर से आने की कामना लेकर भक्त घरों को लौट रहे हैं। मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों से सेवा करने आए भक्त अपने पंडाल हटा रहे हैं। सेवा कार्य में जुटे लोग सामान बांधकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से लौटने लगे हैं। मेले में पिछले 7 दिन से भंडारा लगा रहे मध्य प्रदेश के डबरा निवासी ओमप्रकाश जैन, राधा मोहन शर्मा, विकास खंडेलवाल, महेश गुप्ता ने कहा कि गिरिराज प्रभु के धाम जैसा स्थल संसार में कोई और नहीं है। गिरिराज तलहटी में आने के बाद मन के अंदर श्रद्धा के भाव उत्पन्न हो जाते हैं। जयपुर निवासी अनीता शर्मा ने बताया कि पिछले 33 वर्ष से गुरु पूर्णिमा पर परिक्रमा करने के लिए परिवार के साथ आते हैं। कुछ लोग यहां परिक्रमार्थियों की सेवा करने के उद्देश्य से आते हैं। तलहटी छोड़ने को मन नहीं करता है। मेले में भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। यह बात अलग है इस बार उम्मीद के मुताबिक श्रद्धालु नहीं आए। इस बार 4 से 11 जुलाई के बीच करीब डेढ़ करोड़ भक्तों ने परिक्रमा लगाई। जबकि उम्मीद लगाई जा रही थी 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु तलहटी पहुंचेंगे।