देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

मथुरा के वृंदावन में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में वर्षों से सक्रिय और सनातन बोर्ड की मांग को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बृहस्पतिवार को ठा. श्रीप्रियाकांतजू मंदिर कार्यालय के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ऑडियो मैसेज में उन्हें एक महीने के भीतर उड़ा देने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने ऑडियो में स्पष्ट रूप से कहा कि अगर ज्यादा होशियारी दिखाई गई तो अंजाम बुरा होगा और यह संदेश देवकीनंदन महाराज तक पहुंचा दिया जाए। इस धमकी के बाद मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई और अनुयायियों में भय का माहौल बन गया है। मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि इस मामले की शिकायत थाना जैंत प्रभारी और एसएसपी मथुरा को दी गई है।