गोवर्धन की परिक्रमा में कंकड़ियां दे सकती हैं संतों और श्रद्धालुओं को पीड़ा

मथुरा। गोवर्धन की सात कोस परिक्रमा में चकलेश्वर मंदिर के पास से होकर गुजरने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त है। वहीं जतीपुरा मुखारविंद मंदिर के पास बिखरी कंकड़ियां मुड़िया संतों और श्रद्धालुओं के लिए पैरों में चुभन और घाव का कारण बन सकती हैं। आज से 11 जुलाई तक लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले में हर दिन लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार लगातार निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, लेकिन अभी भी कई जगहों पर काम अधूरा नजर आ रहा है। विशेषकर मुड़िया शोभायात्रा के दौरान क्षतिग्रस्त रास्ते व कंकड़ियां संतों व श्रद्धालुओं को गंभीर चोट पहुंचा सकती हैं।