पुलिस मुठभेड़ में पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, नशे का माल बरामद

मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम की मंगलवार रात काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं। पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से गांजे से भारी तीन बोरियां, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम (जिले की पुरस्कृत टीम) मंगलवार रात को श्रीजी मार्केट पर संयुक्त चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर में कई बदमाश किसी बड़ी घटना करने की फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश लोकेंद्र निवासी लड़नपुर थाना हल्दौर जिला बिजनौर घायल हुआ है। जबकि इसके साथी फरेंदर, इमरान, अख्तर और मोहम्मद मोईम को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से गांजे से भारी तीन बोरियां, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।