हंगामा करने पर 3 यूट्यूबर्स समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हंगामा करने पर 3 यूट्यूबर्स समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा। जमुनापार थाना क्षेत्र में 20 दिन पूर्व घर से किशोरी लापता हो गई। परिजन ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार की देर रात किशोरी को बुलंदशहर से बरामद कर लिया। मंगलवार को उसके कोर्ट में बयान होने थे। बयान देने के बाद जब पुलिस किशोरी को नारी निकेतन ले जा रही थी तो परिजन और कुछ यूट्यूबर्स ने हंगामा कर दिया। हंगामा करने वाले एक महिला समेत 3 नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि जमुनापार थाना क्षेत्र से एक किशोरी घर से चली गई थी। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने उसे शनिवार को बरामद किया। पुलिस ने सोमवार को किशोरी का मेडिकल कराया। मंगलवार को जमुनापार थाने के दरोगा नरेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल किशोरी के बयान दर्ज कराने के बाद उसे नारी निकेतन ले जा रही थी। तभी परिजन और कुछ यूट्यूबर्स आ गए। उन्होंने किशोरी को गाड़ी से नीचे खींचने का प्रयास किया। किशोरी भी गाड़ी से नीचे उतरने को तैयार नहीं थी। दरोगा ने विरोध किया तो उसके ऊपर परिजन ने विरोधी पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस उनकी बेटी से मिलने नहीं दे रही है। सदर पुलिस ने बेबी, सुनील, प्रकाशी, तीन चार अज्ञात यूटूबर्स के खिलाफ अभद्रता करना, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में कुछ और लोग दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान कर मुकदमे में शामिल किया जाएगा।