धर्म नगरी मथुरा में बवाल, बकरीद पर प्रतिबंधित मांस मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा। धर्म नगरी मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में बकरी ईद के मौके पर कम्युनल तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह मस्जिद के पास गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना फैली। बताया जा रहा है कि गोवंश की खाल उधेड़कर उसके अंग सड़क किनारे लटकाए गए थे। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गोवर्धन-बरसाना मार्ग को जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन कियाम गोरक्षक दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि गोवर्धन जैसे धार्मिक स्थल पर गाय सुरक्षित नहीं है, तो देश में कहीं भी गौ रक्षा संभव नहीं रह जाएगी। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। एसपी देहात रावत ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह गौ मांस प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकेगी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।