मानवाधिकार की टीम ने रजीगंज पंचायत का दौरा टेटगावा में हुए नरसंहार की किया समीक्षा

*मानवाधिकार संगठन की टीम ने किया रजीगंज पंचायत का दौरा*
*टेटगांवा में हुए नरसंहार की किया समीक्षा*
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के पूर्णिया और भागलपुर की टीम ने संयुक्त रूप से रजीगंज पंचायत स्थित टेटगांवा का किया दौरा। बीते ६-७ जुलाई को रात्रि में अंधविश्वास (डायन बिसाही) को लेकर एक ही परिवार के ५ लोगों को जिंदा जला दिया गया था।इसको लेकर संगठन काफी गंभीर है टीम ने गांव में शिक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया क्योंकि शिक्षा के अभाव में ही ऐसी निंदनीय और शर्मनाक घटना हुई। वहीं मुफस्सिल थाना का भी दौरा किया और प्रशासन से शेष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा की।इस मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बिहार श्री विभूति सिंह, जनसंपर्क प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरज कुमार, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री सुबोध कुमार भारती, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौधरी, प्रशासनिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चन्द्र दीप कुमार पोद्दार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।