इटावा में कथा वाचकों के साथ बदसलूकी…मामले ने पकड़ा तूल, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने रखी ये मांग

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को इटावा के गांव दादरपुर में यादव समाज के कथा वाचक का अपमानजनक करने पर घोर निंदा की। साथ ही यातनाएं देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि कथा वाचक का जबरन सिर मुंडवाया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों ने उनकी चोटी काट दी। यह कृत्य न केवल कथा वाचक का अपमान है, बल्कि पूरे यादव समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस घटना से यादव समाज में रोष है। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर यातनाएं देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान संजय यादव, मनोज कुमार, सतेंद्र, सोनू, वैभव, विशाल, अशोक आदि मौजूद रहे।