साइबर से बचने के लिए भागलपुर में पहला साइबर टेक हाईट टैक शिक्षण प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

साइबर से बचने के लिए भागलपुर में पहला साइबर टेक हाईट टैक शिक्षण प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

साइबर से बचने के लिए भागलपुर में पहला साइबर - टेक ह्वाईट हैट शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का हुआ शुभारंभ।

साइबर से बचने के लिए भागलपुर में पहला साइबर टेक ह्वाईट हैट शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ मुरारपुर में हुआ है।जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव एवं पूर्व जदयू विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। आज प्रत्येक व्यक्ति साइबर ठग से पीड़ित है।जिसका समाधान नामुमकिन तो नहीं बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन बिहार राज्य के भागलपुर में साइबर के डिजिटल दुनिया की नई दिशा देने की ऐतिहासिक शुरुआत भागलपुर के मुरारपुर से प्रारंभ हो गया है।जो भागलपुर का पहला साइबर- टेक एजुकेशन क्रांति की शुरुआत मुरारपुर से होगी। जहां साइबर अटैक से बचने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण से लैस किया जायेगा।जिसका शुभारंभ भागलपुर जिले के मुरारपुर मुख्य सड़क के समीप ह्वाईट हैट प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ कर साइबर जगत में एक नया आयाम की शुरुआत की गई है। जहां युवाओं को साइबर ट्रेनिंग और डिजिटल फॉरेंसिक्स सेवाओं के लिए पहचाना जायेगा, वहीं छात्रों को प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री बेस्ड इंटर्नशिप ,और ग्लोबली वैलिड सर्टिफिकेशन बेहद किफायती मूल्य पर उपलब्ध होगा।जहां एक गांव से निकलकर रवि रौशन साइबर अपराध जगत का साइबर अपराध अन्वेषक, लेखक और ट्रेनर का एक्सपर्ट हो चुका है।