नागरिक सत्याग्रह निर्वाचन आयोग के पुननिरीक्षण फरमान के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

नागरिक सत्याग्रह निर्वाचन आयोग के पुर्ननिरीक्षण फरमान के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन।
कांग्रेस कमेटी की ओर से शेखपुरा शहर के त्रिमुहानी मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन नागरिक सत्याग्रह आमरण अनशन है।कांग्रेस नेत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि देश के अंदर विदेशी कैसे नागरिकता प्राप्त किया। केंद्र में एनडीए की सरकार है उसके बावजूद भी विदेशी नागरिकता कैसे ग्रहण की। आधार कार्ड सुधारने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेत्री अर्चना मिश्रा कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कई दस्तावेज मांग की जा रही है जो गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा मौका दिया और सुझाव दिया है कि इस पर पुनर्विचार करे। आमरण अनशन शेखपुरा से शुरू हुआ है यह पूरा बिहार में आमरण अनशन चलेगा ।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग नागरिकता तय नहीं कर सकते हैं।चुनाव आयोग का सिर्फ काम चुनाव कराने का ना की नागरिकता तय करने की है। इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर सावधान निशान।