मथुरा में दो साइबर ठग गिरफ्तार:लोगों को ठगने के लिए बेचते थे फर्जी सिम और आधार कार्ड

मथुरा की कोसीकलां पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी को रोकते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। कोसी शाहपुर रोड पर बुखरारी के पास मछली तालाब के निकट से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान तालिबान पुत्र जाकिर और साकिर पुत्र ईशाक के रूप में हुई है। दोनों नगला सिरौली, थाना कोसीकलां, मथुरा के रहने वाले हैं और 20 वर्ष के हैं।पुलिस ने इनके पास से 8 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए। इनमें से 6 सिम इनएक्टिव हैं और 2 सिम एक्टिव हैं। एक्टिव सिम में एयरटेल और जियो के सिम शामिल हैं। इसके अलावा 6 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। तालिबान पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। वहीं साकिर पर भी दो मामले दर्ज हैं, जिनमें साइबर धोखाधड़ी का एक केस भी शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।