बरसाना पुलिस ने 90 साल की बुजुर्ग महिला को हत्या के प्रयास का बनाया आरोपी

बरसाना पुलिस ने 90 साल की बुजुर्ग महिला को हत्या के प्रयास का बनाया आरोपी

मथुरा। बरसाना में रस्सी को सर्प कैसे बनाया जाता है, यह बरसाना पुलिस से सीखिए। एक जमीनी विवाद में पुलिस ने रास्ता चलने में असमर्थ नब्बे वर्ष की महिला को हत्या के प्रयास में आरोपी बना दिया। इसकी चर्चा कस्बे में जगह जगह हो रही है। कस्बा निवासी वरको पत्नी स्व. बलबीर सिंह शंकर उम्र 90 वर्ष रविवार को राणा की प्याऊ पर अपने खेत को देखने गई थी। उसके बाद बरसाना पुलिस ने एक पक्ष से मिलकर नब्बे वर्ष की बुजुर्ग महिला वरको देवी समेत रणवीर सिंह, दीनू ठाकुर,कन्हैया ,हरीशचंद्र, रामहरि, राजेन्द्र, रामकिशोर व दिनेश को लक्की पुत्र सत्यनारायण की तहरीर पर साफी से गला घोंटकर मारने के प्रयास में आरोपी बनाया। हैरानी की बात है कि लाचार बुजर्ग महिला, जो हाथ पैरों से लाचार है, उसको भी आरोपी बनाया गया है। लाचार बुजर्ग को हत्या के प्रयास का आरोपी बनाया जाना कस्बे में जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ। लोग पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कह रहे हैं कि पुलिस ने खेल तो नहीं खेला। अब बुजुर्ग महिला के परिजन अपनी मां को लेकर एसएसपी के समक्ष पेश होकर थाना प्रभारी के खिलाफ करवाई करने की मांग करेंगे। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र रमेश ने अपने हिस्से की जमीन कस्बा निवासी सत्यनारायण पुत्र विशंभर दयाल अग्रवाल व दिल्ली निवासी रोहित गोयल को बेच दिया था। बुजुर्ग महिला उक्त जमीन पर बैठ गई थी। जिसकी वजह से उसको हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में उम्र दराज महिला को नहीं पाया जाता है तो उसको विवेचना के दौरान हटा दिया जाएगा।