पुलिस ने नहीं की सुनवाई,चाैकी में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास

पुलिस ने नहीं की सुनवाई,चाैकी में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास

मथुरा के सौंख में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं से भी मारपीट की। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से आहत युवती ने पुलिस चाैकी में पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना मगोर्रा के गांव नगला आशा में बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 1 बजे जमीनी विवाद को लेकर गोविंद सिंह और सत्यवीर सिंह पक्ष में झगड़ा हो गया। आरोप है कि लाठी डंडों से युवती कीर्ति कुमारी, बबली कुमारी से मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ित गोविंद सिंह सहित दूसरे पक्ष को लेकर चौकी परिसर पहुंची। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर करीब 3 बजे चौकी परिसर में कीर्ति कुमारी ने अचानक पेट्रोल अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लड़की को पकड़कर आत्मदाह करने से रोका। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर गौतम चौकी परिसर पहुंचे। मामले की जांच में जुट गए।

आरोप है कि दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीड़ित गोविंद सिंह का कहना है कि मेरे भाई से सत्यवीर पक्ष ने जमीन खरीदी थी। जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे परिवार की महिलाओं से लाठी डंडों से मारपीट की है। जब पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगया है। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।