मुड़िया पूर्णिमा पर मथुरा पुलिस की टीशर्ट में दिखेंगे जवान

मथुरा। मुड़िया पूर्णिमा मेले में मंदिरों पर आने भीड़ के दबाव को संभालने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। गोवर्धन मेला संपन्न कराने के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही प्रमुख तीन मंदिरों पर मथुरा पुलिस की टीशर्ट पहने हुए 5-5 पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे। जो कि मंदिर के अंदर भीड़ के दबाव को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाएंगे। एसपी देहात ने चयनित पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि मुडिया मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु परिक्रमा के दौरान मानसी गंगा, दानघाटी एवं राधाकुंड पर एकत्रित होते हैं। तीनों मंदिरों पर सादा वर्दी में पुलिस के 35 जवानों की तैनाती रहेगी। प्रत्येक मंदिर पर दो शिफ्ट में 5-5 पुलिस के जवान तैनात होंगे। यह पुलिस के जवान मंदिर परिसर के व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं को तेजी से मंदिर परिसर से बाहर निकलने में व्यवस्थापकों का सहयोग करेंगे। यह पुलिसकर्मी भले ही सादा वर्दी में होंगे, लेकिन सभी को मथुरा पुलिस की टीशर्ट प्रदान की जाएगी। बृहस्पतिवार को सभी को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव मौजूद रहे।