नगर निगम अधिकारियों के तोड़फोड़ व सामान उठा ले जाने के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन

नगर निगम अधिकारियों के तोड़फोड़ व सामान उठा ले जाने के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन

मथुरा 26 जुलाई, विगत दिवस श्री कृष्ण जन्म स्थान की व्यापारियों के यहां नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की गई तोड़फोड़ व सामान उठा ले जानी की घटना से आक्रोशित व्यापारियों द्वारा कल से ही बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा था आज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्म स्थान व्यवसाय समिति की सैकड़ो सदस्य व नगर पदाधिकारी द्वारा नारेबाजी कर नगर निगम कार्यालय स्थित आयुक्त कार्यालय का घेराव किया व जमकर प्रदर्शन किया जिससे मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारी अपनी कार्यालय छोड़कर भाग गए।

विगत दिवस पीसीएस अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह व सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी की नेतृत्व में बिना किसी पूर्व सूचना की जन्म स्थान की व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ वह दुकानों की अंदर से सामान उठाकर ले जाने की घटना से व्यापारी आक्रोशित थे सूचना मिलते ही नगर के पदार्थकारी विगत दिवस ही स्थल पर पहुंच गए व तय किया गया कि नगर आयुक्त कार्यालय का घेराब किया जाएगा आज बड़ी संख्या में व्यापारियों द्वारा जबरदस्त नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय का घिराब किया इसके बाद विभिन्न थाना चौकी की पुलिस की मौजूदगी में सहायक नगर आयुक्त सौरभ सिंह प्रदर्शनकारी व्यापारियों की मध्य पहुंचे व उन्होंने कल की घटना पर अफसोस जताते हुए व्यापार मंडल मांग पर सभी व्यापारियों का सामान उनके दुकानों पर पहुंचने साथ में गए नगर निगम कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों से अभद्रता करने व दुकानों की अंदर से सामान उठा लाने आदि घटनाओं के विषय में उचित कार्यवाही करने व तोड़फोड़ से होने वाली नुकसान की क्षतिपूर्ति करने व आगे से इस प्रकार की अभियान से पूर्व व्यापार मंडल को सूचना दे सहयोग लेने की मांग को स्वीकार करते हुए व्यापारियों को शांत कराया

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग, उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, गुरमुख दास, महावीर मित्तल, राज नारायण, रवि मास्टर, श्री कृष्ण जन्म स्थान व्यवसाय समिति के अध्यक्ष व युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मीणा लाल अग्रवाल, श्री भगवान चतुर्वेदी, विकास जिंदल, प्रेम शंकर अग्रवाल, महेश गुप्ता, शरद चतुर्वेदी, लक्ष्मण दास कालरा, सचिन चतुर्वेदी, अश्वनी गर्ग, योगेश अग्रवाल, नरेंद्र चतुर्वेदी, डॉक्टर संतोष राजोरिया, विनोद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, उमेश मचेरिया, राजीव मित्तल महेश खंडेलवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अवधेश खंडेलवाल ऋषि अग्रवाल, आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद थे।