कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण के बाद लगभग 73 हजार वोटरों का नाम होल्ड पर

*कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण के बाद लगभग 73 हजार वोटरों का नाम होल्ड पर*
*गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश, इवीएम में भी होगी गड़बड़ी, कांग्रेस ने खड़ा किया सवाल।*
भागलपुर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण में ब्लेक लिस्टेड का आरोप को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने चुनाव आयोग और भाजपा के नीति के खिलाफ काफी विरोध जताया है। जिसको लेकर आज ताड़र में कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह के नेतृत्व मे एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। जहां कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। जहां चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव करानी चाहिए। भाजपा के साथ मिलकर वोटरों को वोट देने के अधिकारों से दूर नही करना चाहिए.. कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से 73 हजार वोटरों के नाम को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है जो सही नही है अगर इसको सुधार नही किया गया तो जोरदार विरोध होगा, चुनाव आयोग के समक्ष प्रदर्शन होगा। वहीं इसके बाबजूद भी सुधार नहीं किया गया मतदाताओं को मतदान से वंचित किया गया तो वोट का बहिष्कार करेंगें।कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह मतदाता के पुनरीक्षण में गड़बड़ी के बाद उन्होंने कहा कि इवीएम मशीन में भी भारी गड़बड़ी कर बड़ी खेला करने की भाजपा की साज़िश होगी ।वहीं इवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने भाजपा की सरकार पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है