कोसीकलां में फायरिंग का वीडियो वायरल करने के आरोप में युवक पकड़ा

कोसीकलां में फायरिंग का वीडियो वायरल करने के आरोप में युवक पकड़ा

मथुरा। कोसीकलां के गांव बरहाना में छत पर चढ़कर खुलेआम तमंचे से फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर चालान कर दिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक छत पर चढ़कर तमंचे से फायरिंग करता हुआ दिखाई दिया। फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों को समझ नहीं आया कि यह शरारत है या कोई गंभीर वारदात। इसी बीच युवक का दूसरा साथी इसका वीडियो बनाता रहा और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस के पास पहुंचते जांच कर मामला दर्ज कर दिया। जांच में सामने आया है कि वीडियो करीब चार वर्ष पुराना है। इस प्रकरण में सचिन नाम के युवक को जेल भी भेजा गया था। वह जमानत पर बाहर आ गया है। इसके बाद फायरिंग कर दी। सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल की टीम ने आरोपी सचिन को औद्योगिक क्षेत्र में बैटरी फैक्टरी के समीप से तमंचा, कारतूस समेत पकड़कर चालान कर दिया।