विद्यमान देवसरकार उपाख्य झांबरे सरकार श्री अनंतदेव भालचंद्रदेव कुलकर्णी जी (ऑटोमोबाईल इंजिनिअर) के प्रमुख उपस्थिती मे सह्याद्री ट्रॅक्टर डिलरशिप पंढरपूर का कॅप्टन किसान मेला संपन्न हुआ
सुप्रसिद्ध कॅप्टन ट्रॅक्टर प्रायव्हेट लिमिटेड का 31 वा वर्धापनदिन देशभर हर्षोल्लास से मनाया गया

दिनांक 27/05/2025 को राजकोट गुजरात के सुप्रसिद्ध कॅप्टन ट्रॅक्टर प्रायव्हेट लिमिटेड को 31 वर्ष पूरे हुए है |
मिनी ट्रॅक्टर 15 अश्वशक्ती से 30 अश्वशक्ती की श्रेणी मे कॅप्टन ट्रॅक्टर देशभर के किसानोंकी पहली पसंद है |
कॅप्टन ट्रॅक्टर अधिकृत डिलरशिप सह्याद्री ट्रॅक्टर ने महाराष्ट्र के सोलापूर जिले मे किसानोंकी सेवा करते हुए कृषिक्षेत्र को समृद्ध किया है | महाराष्ट्र के सोलापूर जिले मे विश्र्व प्रसिद्ध श्रीक्षेत्र पंढरपूर से श्री महेशदादा सौदागरराव अटकळे जी सह्याद्री ट्रॅक्टर नामसे कॅप्टन ट्रॅक्टर डिलरशिप चलाते है |
कॅप्टन ट्रॅक्टर को 31 वर्ष पूरे होने पर श्रीक्षेत्र पंढरपूर के सह्याद्री ट्रॅक्टर ने कॅप्टन किसान मेले का आयोजन किया था |
विद्यमान देवसरकार उपाख्य झांबरे सरकार श्री अनंतदेव भालचंद्रदेव कुलकर्णी जी (ऑटोमोबाईल इंजिनिअर) के प्रमुख उपस्थिती मे सह्याद्री ट्रॅक्टर डिलरशिप पंढरपूर का कॅप्टन किसान मेला संपन्न हुआ है |
कॅप्टन किसान मेले का उद्घाटन कॅप्टन 283 डिआय फोर व्हील ड्राईव्ह ट्रॅक्टर के खरीददार तिसंगी गाव मे रहनेवाले भूतपूर्व प्राध्यापक श्री निशिकांतराव आनंदराव बोरकर (एम ए इंग्लिश) जी के करकमलोंसे केक काटकर हुआ |
इस समय सह्याद्री ट्रॅक्टर के संचालक श्री महेशदादा सौदागरराव अटकळे जी ने कॅप्टन ट्रॅक्टर प्रायव्हेट लिमिटेड ने उत्पादन किये हुए ट्रॅक्टर और इंप्लिमेंट (कृषियंत्र) संदर्भ मे जानकारी देकर किसानोंको उत्तम सेवा देने का वादा किया है |
कॅप्टन ट्रॅक्टर प्रायव्हेट लिमिटेड के एरिया मॅनेजर श्री केदार शेटे जी और टेरीटरी मॅनेजर श्री शुभम खेडकर जी ने कॅप्टन किसान मेले मे संबोधित करते हुए किसानोंकी हरसंभव सहायता करने का वादा किया है |
कॅप्टन किसान मेला यशस्वी करनेहेतू सह्याद्री ट्रॅक्टर डिलरशिप के सेल्स मॅनेजर श्री नाना कोळेकर जी, श्री दयानंद बनकर जी, श्री विश्वजीत सलगर जी और प्रियांका पाटील जी ने विशेष परिश्रम किये है |