श्रीक्षेत्र पंढरपूर के श्रीसीताराम देवसरकार मंदीर मे हर्षोल्लास से मना रहे है श्रीगणेशोत्सव
श्रीदेव संस्थान के मुख्य देवसरकार श्री जयदेव अनंतदेव कुलकर्णी जी द्वारा हुआ श्रीगणेशोत्सव का शुभारंभ

श्रीक्षेत्र पंढरपूर के श्रीसीताराम देवसरकार मंदीर मे हर्षोल्लास से मना रहे है श्रीगणेशोत्सव
श्रीदेव संस्थान के मुख्य देवसरकार श्री जयदेव अनंतदेव कुलकर्णी जी द्वारा हुआ श्रीगणेशोत्सव का शुभारंभ
महाराष्ट्र मे भगवान श्रीगणेश जी के आठ बडे तीर्थक्षेत्र है. श्रीक्षेत्र मोरगाव, श्रीक्षेत्र सिद्धटेक, श्रीक्षेत्र ओझर, श्रीक्षेत्र थेऊर, श्रीक्षेत्र लेण्याद्री, श्रीक्षेत्र पाली, श्रीक्षेत्र महड और श्रीक्षेत्र रांजणगाव ये श्रीअष्टविनायक क्षेत्र है.
श्रद्धालुओं का मानना है की भगवान श्रीगणेश जी प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से भाद्रपद शक्ल चतुर्दशी (श्रीअनंत चतुर्दशी) ऐसे दस दिन भक्तोंके घर आते है. इसलिए प्रतिवर्ष महाराष्ट्र मे हरघर श्रीगणेशोत्सव मनाया जाता है. सार्वजनिक रूप मे भी श्रीगणेशोत्सव मनाया जाता है.
श्रीक्षेत्र पंढरपूर के श्रीसीताराम देवसरकार मंदीर मे भी हर वर्ष बडे हर्षोल्लास से श्रीगणेशोत्सव मनाते है. इस वर्ष दिनांक 27/08/2025 को श्रीदेव संस्थान के मुख्य देवसरकार श्री जयदेव अनंतदेव कुलकर्णी जी द्वारा भगवान श्रीगणेश पार्थिव मूर्ती की प्राणप्रतिष्ठापना करके श्रीगणेशोत्सव का शुभारंभ हुआ है.
इस समय जमाहुए श्रद्धालुओं ''गणपती बाप्पा मोरया'' और ''मंगलमूर्ति मोरया'' ऐसी उंची आवाज मे घोषणाएं दे रहे थे.