भागलपुर के नवगछिया थाना पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से  750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

भागलपुर के नवगछिया थाना पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से  750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

भागलपुर के नवगछिया थाना पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से  750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

 वहीं पुलिस ने महिला से ब्रांउन शुगर का डिलीवरी लेने आए एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

 महिला को ब्राउन शुगर की डिलीवरी के एवज में मोटी रकम दी जाती थी। इससे पहले भी कई बार महिला ने पश्चिम बंगाल से नवगछिया आकर ब्राउन शुगर की डिलीवरी की है।

बता दें,
 सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए नवगछिया थाना की टीम द्वारा इंटर उच्च विद्यालय के पास सघन वाहन चेकिंग जांच प्रारंभ किया गया, 

इस क्रम में लाल बिहारी मोड़ के पास एक युवक व एक युवती पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे , जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, तलाशी लेने के दौरान महिला जूली उर्फ माही पिता नज़रुल इस्लाम थाना मोथाबारी जिला मालदा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।

 के पास से कैडबरी सेलिब्रेशन के डिब्बे में बंद कुल 7 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुआ जिसका वजन 723 ग्राम है वहीं इसकी कीमत लगभग एक करोड़ है।

 गिरफ्तार महिला के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ हैं 

वही गिरफ्तार  युवक, गुंजन कुमार पिता संजय शर्मा  जोकि साहू टोला भवानीपुर थाना रंगरा का रहने वाला है।मामले में पुलिस ने 5 नामजद व अन्य के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।