विद्युत महावितरण के कर्मचारी जानेमाने पहेलवान श्रीराजाभाऊ काळे जी ने किया कमाल

विद्युत महावितरण पंढरपूर के अधिकारीओंने और कर्मचारीओंने भारी बारीश मे किया कठिन कर्तव्य पुरा

विद्युत महावितरण के कर्मचारी जानेमाने पहेलवान श्रीराजाभाऊ काळे जी ने किया कमाल

विद्युत महावितरण के कर्मचारी जानेमाने पहेलवान श्रीराजाभाऊ काळे जी ने किया कमाल

विद्युत महावितरण पंढरपूर के अधिकारीओंने और कर्मचारीओंने भारी बारीश मे किया कठिन कर्तव्य पुरा
पंढरपूर (महाराष्ट्र) दिनांक 18/08/2025
    महाराष्ट्र राज्य के सोलापूर जिले मे पंढरपूर शहरवासी श्रावणी बारीश का अनुभव कर रहे है. आज शहर के उपनगर क्षेत्र मे विद्युत खंबे को पुराने उंचे नारियल पेड की डालीया टकराने लगी थी. इस घटना की सूचना मिलतेही श्री दिनेश चांदणे जी (शाखा अभियंता विद्युत महावितरण) ने अपने साथ कर्मचारी बुलाए. समस्या देखकर सभी सचिंत हुए और उनकी सहाय्यता करने के लिये श्री नंदकुमार काळे जी ने श्री बाबर जी से बडी क्रेन मंगवाई.
    पुराने उंचे नारियल पेड को बाधा न पहुंचातेहुए उसकी डालीया काटने का
कठीन कर्तव्य विद्युत महावितरण के कर्मचारी जानेमाने पहेलवान श्रीराजाभाऊ काळे जी ने पुरा किया. उनकी साथ देने के लिये पंढरपूर विद्युत महावितरण के कर्मचारी श्री अरीफ जी और श्री किरण राडकर जी उपस्थित थे. विद्युत महावितरण पंढरपूर के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्री शिंदे जी के मार्गदर्शन मे ये कारवाई पुरी हुई है.
    इस घटनास्थलपर पुरा समय श्री सीताराम देवसरकार मंदीर के प्रांगन मे भगवान श्रीदेव परशुराम पितामह ब्रम्हर्षी श्रीऋचिकदेवद्वारा संस्थापित वंशपरंपरागत श्रीदेव संस्थान के वंशपरंपरागत वैदिक धर्म न्याय दंडाधिकारी मुख्य देव सरकार उपाख्य झांबरे सरकार श्री जयदेव अनंतदेव कुलकर्णी जी भी साक्षीदार बनकर उपस्थित थे. श्री देव संस्थान के वंशपरंपरागत सरकार पद का दायित्व निर्वहन कर्तव्य बचपनसे ही शुरू होता है. पंढरपूर महावितरण के अधिकारीओंके और कर्मचारीओंके साथ मेंटेनन्स ठेकेदार श्री नंदकुमार काळे जी द्वारा प्राप्त सहाय्य के लिये भगवान श्रीदेव परशुराम पितामह ब्रम्हर्षी श्रीऋचिकदेवद्वारा संस्थापित वंशपरंपरागत 
श्रीदेव संस्थान के वंशपरंपरागत वैदिक धर्म न्याय दंडाधिकारी विद्यमान देव सरकार उपाख्य झांबरे सरकार श्री अनंतदेव भालचंद्रदेव कुलकर्णी जी (संपर्क मोबाईल फोन नंबर 9356329944) ने अनंत धन्यवाद व्यक्त किए है.