नाथनगर के रत्तीपुर बैरिया में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक को बचा लिया गया – जिला मुख्यालय में दीपनगर गंगा घाट पर डूबने से एक बच्चे की मौत

नाथनगर के रत्तीपुर बैरिया में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक को बचा लिया गया  – जिला मुख्यालय में दीपनगर गंगा घाट पर डूबने से एक बच्चे की मौत

जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को नदी में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गयी जबकि, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर बैरिया गांव में शनिवार को जमुनिया धार की शाखा में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से अजमेरीपुर के रहने वाले लक्ष्मी मंडल के 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और प्रवीण मंडल के 15 वर्षीय पुत्र रबला कुमार की मौत हो गयी.

जबकि गोपी मंडल के 12 वर्षीय पुत्र रामू कुमार इलाजरत है. ग्रामीणों किसी तरह नदी से रामू को जिंदा बाहर निकाल लिया. जिसका इलाज मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना रसीदपुर पुल के पास की है. तीनों बच्चे नदी में नहाने गये थे.

इसी दौरान तीनों डूब गये. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है.

नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को अंचल कार्यालय से आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

इधर, जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के दीपनगर घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से ठाकुर लेन पासी टोला निवासी छीगल महतो के पुत्र मन्नी कुमार (12) की मौत हो गयी. बताया जाता है

कि मोहल्ले के पांच बच्चे स्नान करने पहुंचे थे. इसी क्रम में पानी की धार में फंस गये. चार बच्चे बाहर आ गये लेकिन मन्नी बाहर नहीं निकल पाया.

आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता गिगल महतो ने बताया कि वह ठेला चलाकर घर का भरण-पोषण करते हैं.