सुरक्षाकर्मी की हत्या: एसएसपी ने गठित की आठ टीम, फिर भी नहीं हो सका खुलासा; शक के आधार पर साथी दबोचा

मथुरा के छाता कोतवाली की दोताना चौकी क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद बड़ी धान मिल में बृहस्पतिवार को बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी थी। जानकारी मिलते ही रात को एसएसपी और एसपी सुरक्षा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी के साथ ड्यूटी कर रहे साथी को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया। एसएसपी ने खुलासे के लिए 8 टीमों का गठन किया, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई हैं। बृहस्पतिवार को गांव नरी निवासी बद्री (42) की बंद पड़ी अगर एग्रो (धान मिल) में बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इसकी जानकारी साथी ने परिजन को दी। हत्या की जानकारी लगते ही रात 12 बजे एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात सुरेश चंद रावत मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया। एसएसपी ने साथी सुरक्षाकर्मी से पूछताछ की तो वह बार-बार अपने बयान बदलने लगा। शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया।
मामले के खुलासे के लिए 8 टीमों का गठन भी हुआ, लेकिन चार दिन बाद भी रविवार तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। जबकि मृतक के परिजन लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मृतक के चाचा गिर्राज सिंह ने बताया कि रोजाना वह थाने जाते पुलिस जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लौटा देते हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस की आठ टीम अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अब तक एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। बदमाशों की लगभग पहचान के साथ लोकेशन भी ट्रेस हो चुकी है बस गिरफ्तारी शेष है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा हो जाएगा।