कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से होता है सर पापों का नाश, आचार्य रामदेव जी महाराज गोवर्धन धाम

कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से होता है सर पापों का नाश, आचार्य रामदेव जी महाराज गोवर्धन धाम

कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से होता है सारे पापों का नाश               परम पूज्य आचार्य रामदेव जी महाराज गोवर्धन धाम।

मथुरा - गोवर्धन में छोटी परिक्रमा मार्ग दिल्ली सेवा सदन में आचार्य परमपूज रामदेव जी महाराज के मुख से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ दिनांक 29 अगस्त शुक्रवार से 4 सितंबर गुरुवार 2025 तक भक्तिमय वर्षा का आयोजन होने जा रहा है।

परम पूज्य आचार्य रामदेव जी की कथनों के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का संपूर्ण वर्णन होता है । जिसको सुनने मात्र से मनुष्य के सारे पापों का नाश हो जाता है । जो व्यक्ति सच्चे मन से श्रीमद् भागवत कथा का सृबण करता है । तो वह परम पद का अधिकारी बन जाता है । और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है । मनुष्य सारे दुख, भय, संकटों से मुक्त होकर आनंदमय जीवन जीता है।