बीकॉम कक्षाओं का प्रवेश शुल्क जमा न करने पर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

बीकॉम कक्षाओं का प्रवेश शुल्क जमा न करने पर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

मथुरा। कोसीकलां के श्रीबृज बिहारी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बीकॉम में प्रवेश न दिए जाने और शुल्क न लिए जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर दिया। समस्या का निदान न होने पर छात्र-छात्राओं ने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। महाविद्यालय में प्रबंध समिति कार्यरत न होने की वजह से बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के करीब 80 छात्र -छात्राओं के अगली कक्षा में प्रवेश की प्रकिया पूरी नहीं हो पा रही है। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने रविवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर दिया और नारेबाजी की। छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए कॉलेज प्रशासन से वार्ता की। प्राचार्य का कहना था कि विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर दिशा निर्देश मिलने के बाद शुल्क जमा करने की कार्रवाई की जाएगी। जबकि विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कॉलेज को पत्र भेजकर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति लेकर शुल्क जमा कराने को कहा है।