बीएसए कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों और पुलिस में नोकझोंक

मथुरा। लखनऊ में एबीवीपी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बीएसए कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों और पुलिस में नोकझोंक हो गई। मौके पर पहुंची सीओ सिटी आशना चौधरी ने छात्रों को शांत किया और छात्रों को मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया। एबीवीपी के पदाधिकारी अमन पांडेय ने बताया है कि लखनऊ में एबीवीपी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। एकजुट हुए एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कोतवाली पुलिस छात्रों के हाथ से पुतला छीनने लगी। इस दाैरान एक दरोगा और कार्यकर्ता गिर गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। करीब एक घंटे बाद छोड़ा। संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी के नेतृत्व में छात्र कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं और लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पुलिस बल कॉलेज परिसर में तैनात है। सीओ आशना चौधरी ने बताया है कि एबीवीपी छात्रों ने प्रदर्शन करने के लिए अनुमति नहीं ली थी। इसलिए पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मना किया था। हालांकि बाद में विरोध प्रदर्शन शांत हो गया।