जुल्हेंदी व कोन्हई में विकसित होगी टाउनशिप

जुल्हेंदी व कोन्हई में विकसित होगी टाउनशिप

मथुरा। एमवीडीए की 106वीं बोर्ड बैठक में गोवर्धन के पास जुल्हेंदी व कोन्हई में नई टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। यह आवासीय कॉलोनी करीब 62 एकड़ भूमि में बसाई जाएगी। इसके लिए अधिकांश भूमि अधिग्रहण हो चुकी है। बाकी की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस टाउनशिप में विभिन्न श्रेणियों में भवन के साथ क्लब, स्कूल, पार्क, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अन्य यूटिलिटी सर्विस से जुड़े भूखंड भी शामिल किए गए हैं। साथ ही दो एसटीपी बनाए जाएंगे। सीवर, जलनिकासी और विद्युत लाइन सभी भूमिगत रहेंगे। इसके योजना के लिए नियमानुसार भू उपयोग परिवर्तन की कार्रवाई पूर्ण कराने की शर्तों के साथ डीपीआर को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा बड़ी आवासीय, व्यावसायिक कॉलोनियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित करने के साथ आवासीय व अनावासीय संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए पंजीकरण खोले जाने पर भी मंथन किया गया। साथ ही ऐसे भूस्वामियों को भूमि के बदले रुक्मिणी विहार आवासीय योजना में भूखंड प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा तहसील गोवर्धन के खसरा संख्या 343 का भू-उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन कराने से संबंधित भी प्रस्ताव रखा गया। इसी सभी बिंदुओं पर मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी बिंदुओं को सुनिश्चित करने को कहा है। इस दौरान एमवीडीए उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद द्विवेदी, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।