मथुरा जनपद की तीन तहसीलों में डीएम ने एसडीएम बदले, IAS अभिनव को मिला सदर का चार्ज

मथुरा। जनपद की तीन तहसील के उप जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। मथुरा, मांट, महावन तहसील में नए उप जिलाधिकारी की नियुक्ति जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा की गई है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मांट तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आई ए एस अभिनव जे जैन को तहसील सदर में एस डी एम का चार्ज दिया गया है। श्री जैन सितम्बर 24 से मांट तहसील में तैनात थे। यहां तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निशा ग्रेवाल का मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर के पद पर प्रमोशन होने के कारण यह पद खाली था। एसडीएम महावन पद पर तैनात आदेश कुमार को छाता तहसील में एसडीएम न्यायिक का चार्ज दिया गया है। एसडीम (न्यायिक) छाता डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कंचन नई एसडीएम महावन होंगी । डिप्टी कलेक्टर वैभव को एसडीम (न्यायिक) महावन पद पर भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर ऋतु सिरोही को एसडीएम मांट बनाया गया है।