सीएम के स्वागत को रास्ते सजाए, दूसरे रास्तों के गड्ढे भी न भरवाए

सीएम के स्वागत को रास्ते सजाए, दूसरे रास्तों के गड्ढे भी न भरवाए

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी के आगमन के लिए प्रशासन पलक पांवड़े बिछाए है। सीएम के लिए निर्धारित रूट को सजाया जा रहा है। यहां पैच वर्क के साथ-साथ डिवाइडर का रंगरोगन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, फैंसी लाइटें और स्ट्रीट लाइटें भी बदली जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की सुविधा पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। एक्सप्रेस-वे स्थित राया कट से टैंक चौराहे तक सड़क में हुए गड्ढे श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ाएंगे।16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व मनाया जाएगा। इसके लिए देश भर से 60 लाख श्रद्धालुओं के मथुरा आने की संभावना है। सीएम योगी भी इसमें शामिल होने मथुरा आ सकते हैं। सीएम योगी के आगमन के लिए प्रशासन और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम पुलिस लाइन से टैंक चौराहा, गोल्वलकर सेतु, भूतेश्वर चौराहा होते हुए जन्मभूमि पहुंचेंगे। इसके लिए पूरा मार्ग सजाया जा रहा है। सड़क का पैच वर्क कराने के साथ-साथ डिवाइडर की रंगाई-पुताई का काम जोरों पर है। इसके अलावा पूरे मार्ग में फैंसी लाइटें भी लगाई जा रही हैं। गोल्वलकर सेतु पर तो साधारण स्ट्रीट लाइटों को हटाकर हेरिटेज लैंप लाइटें लगवाई जा रही हैं। रात-दिन इसके लिए काम चल रहा है, लेकिन दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की सुविधा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सर्वाधिक श्रद्धालु मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से आते हैं। राया स्थित एक्सप्रेस-वे कट से वे सीधे मथुरा पहुंच जाते हैं। लेकिन इस मार्ग पर जिला प्रशासन की नजर ही नहीं है। इस मार्ग की बदहाली की अगर बात करें तो यहां कदम-कदम पर गड्ढे हैं। लक्ष्मीनगर से सदर तक तो मार्ग बेहद जर्जर हो गया है। गड्ढों के कारण टैंक चौराहा से यमुना एक्सप्रेस वे कट तक लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को दो घंटे का समय लग रहा है। महोली रोड पर भी गड्ढों से हो रही परेशानी

शहर के कई मार्ग ऐसे हैं, जहां गड्ढों के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। महोली रोड भी इन्हीं में से एक है। आगरा-दिल्ली हाईवे से आने वाले श्रद्धालु महोली रोड और भूतेश्वर चौराहा होते हुए जन्मभूमि तक पहुंचेंगे। इसके बाद भी महोली रोड पर गड्ढों को नहीं भरवाया गया है।