मथुरा पुलिस ने किया खुलासा, पैसों से तंग भाई ने की भाई की हत्या, शव ठिकाने लगाया

मथुरा पुलिस ने किया खुलासा, पैसों से तंग भाई ने की भाई की हत्या, शव ठिकाने लगाया

मथुरा। घर से चोरी की साजिश रचने के बाद चचेरे भाई ने साथियों के साथ मिलकर भाई को घर से बुलाकर पहले अपहरण किया, फिर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया। यहीं नहीं फिर भाई के मोबाइल से भाभी को फोन कर घर के बाहर बुलाया और उनका भी अपहरण कर लिया। इसके बाद अधमरा करके फरह स्थिति झांड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। होश में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरा प्रकरण बताया। सदर बाजार पुलिस ने वारदात के चार दिन बाद आरोपी भाई समेत पांच को गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद के कृष्णा कुंज कॉलोनी निवासी संजू ने इस संबंध में दो सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए सर्विलांस और सदर थाने की पुलिस टीम लगाई गईं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, तमंचा और जेवरात भी बरामद किए हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी आदि ने बताया कि वह बीते दिनों से पैसों की तंगी से परेशान था। इसी कारण उसने तहेरे भाई आनंद के घर पर चोरी की साजिश रची थी। आनंद ई-रिक्शा चलाता था। आनंद को भाड़े पर ई-रिक्शा ले जाने के बहाने कदंब बिहार ले गए। यहां उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लक्ष्मीनगर पुल से शव यमुना में फेंक दिया। फिर आनंद के फोन से उनकी पत्नी संजू को फोन कर घर से बाहर बुलाया और अपहरण कर लिया। मारपीट करने के बाद संजू को मरा हुआ समझकर फरह की झांड़ियों में फेंक दिया। इसके संजू के पास से घर की चाबी लेकर उनके घर में रखे दो लाख रुपये और जेवरात चोरी कर लिए। सीओ ने बताया है कि आरोपियों को कोर्ट में कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही चोरी का अधिकतर सामान बरामद कर लिया है।