मौसम ने ली करवट, जिला अस्पताल में बढ़े मरीज

मौसम ने ली करवट, जिला अस्पताल में बढ़े मरीज

मथुरा। गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल के पुरुष व महिला सर्जिकल वार्ड फुल हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल प्रशासन और बेडों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अस्पताल में रविवार को सभी बेड फुल थे।

चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव से मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जनरल वार्ड के बेड फुल हैं। इसमें भी महिला और पुरुष के वार्ड अलग-अलग बनाए गए हैं, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ी तो महिलाओं और पुरुष वार्ड में खाली पड़े बेडों पर भर्ती कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि मरीज को एक या अधिकतम दो दिन में आराम मिल रहा है इसके बाद स्थिति में सुधार होने पर छुट्टी कर दी जाती है। इमरजेंसी में 150 से अधिक मरीज पहुंचे जो सर्दी, खांसी, वायरल बुखार के साथ ही डायरिया, उल्टी-दस्त से प्रभावित थे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि बारिश से भी मरीज बढ़े हैं। सभी को उपचार के साथ सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है।