15 हजार के इनामी से मुठभेड़, पुलिस ने दबोचा बदमाश, बाईं टांग में लगी गोली

मथुरा के थाना जैंत पुलिस, रिवार्डेड टीम और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी वांछित को गिरफ्तार किया है। बाईं टांग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। आरोपी से एक मोटरसाइकिल, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया जैंत पुलिस सर्विलांस टीम व रिवार्डेड टीम ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना जैंत के गांव चौमुहां निवासी गोपाल पुत्र पूरन टल्ली को गरुण गोविंद से रामताल रोड पर क्रिकेट स्टेडियम के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। हाल ही में आरोपी चौमुहां निवासी युवक विक्रम उर्फ विक्की को जान से मारने की नीयत से गोली मारने के मुकदमे में वांछित चल रहा था। इनामिया वांछित पर हत्या सहित अन्य 4 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी, जयसिंह, अमरजीत, सावेज चौधरी, विकाश शर्मा, सोनू भाटी, विकास गौतम आदि उपस्थित रहे