ट्रेन में बधाई नहीं देने पर मंगलमुखियों ने यात्री को पीटा

ट्रेन में बधाई नहीं देने पर मंगलमुखियों ने यात्री को पीटा

मथुरा। ट्रेन में यात्री से बधाई मांगने के नाम पर उत्पात मचाने वाले दो मंगलमुखियों ने यात्री के साथ मारपीट कर दी। यात्री की तहरीर पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर दो मंगलमुखियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। भागलपुर-गांधीधाम एक्प्रेस के सामान्य कोच में शनिवार को मंगलमुखियों ने बधाई के नाम पर जमकर उत्पात मचाया। मंगलमुखियों ने यात्रियों के साथ अभद्रता की। उनकी इस हरकत का विरोध कोच में सवार शुभम पुत्र दयाल, निवासी लक्ष्मीनगर, मथुरा ने किया तो मंगलमुखियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। यात्री ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल के माध्यम से जीआरपी को दी। ट्रेन जब जंक्शन पहुंची तो जीआरपी ने झगड़ा करने वाले दो मंगलमुखियों को मौके से पकड़ लिया। ट्रेन में मागने गए मंगलमुखियों के नाम कान्हा पुत्र रतन निवासी, माया कॉलोनी, सौंख रोड मथुरा, अभी ठाकुर पुत्र रामसिंह, निवासी ग्राम दुवाह, थाना सेमपुर, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) बताया। शुभम की तहरीर पर जीआरपी थाने में दोनों मंगलमुखियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि ट्रेन में बधाई नहीं देने पर मंगलमुखियों ने यात्री के साथ मारपीट कर दी थी। यात्री की तहरीर पर दो मंगलमुखियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों मंगलमुखियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है।