सॉस और मेयोनीज समेत 6 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे

मथुरा। सॉस और मेयोनीज के नाम पर मिलावटी और घटिया खाद्य पदार्थ बेचे जाने का मामला मीडिया ने उजागर किया था। खबरों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को आदेशित किया गया था। सोमवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने गौर केंद्र औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई की। टीम ने विक्रेताओं से टोमेटो साॅस के दो, मेयोनीज के दो और टोमेटो पल्प और गाजर पल्प का एक-एक नमूना लिया। कुल छह नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। साथ ही टीम ने उनके बिल व अन्य अभिलेख भी जांचे। टीम ने भंडारण और साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटिया सॉस और मेयोनीज के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अनब्रांड या खुला सॉस या मेयोनीज न खरीदें। ठेलों पर भी फास्टफूड या अन्य के साथ साॅस का सेवन न करें। अगर करते हैं तो पैक्ड सॉस या ब्रांडेस सॉस ही लें