व्यापारी को अगवा कर लूटा, 32 किलो चांदी की राखियां लेकर भागे

व्यापारी को अगवा कर लूटा, 32 किलो चांदी की राखियां लेकर भागे

मथुरा। फरह थाना क्षेत्र में नकाबपोश लुटेरों ने चांदी कारोबारी को पहले तमंचे की नोंक पर अगवा किया, फिर करीब 32 किलो चांदी की राखी लूटकर फरार हो गए। राखियां लेकर व्यापारी आगरा से मथुरा आ रहे थे। इसी दौरान लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है।

पुलिस के मुताबिक, गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले चांदी व्यापारी मुकेश चंद्र सोनी की आगरा के नमक की मंडी और मथुरा में मंडी रामदास स्थित ज्वेलर्स की दुकान है। मुकेश चंद्र मंगलवार रात करीब 8 बजे आगरा स्थित अपनी दुकान से करीब 32 किलो चांदी की राखियां लेकर मथुरा आ रहे थे। इसी दौरान फरह क्षेत्र में हिंदुस्तान कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया और तमंचा के बल पर उनको कार समेत अछनेरा की ओर ले गए। यहां बदमाशों ने बीच रास्ते में पहले व्यापारी को उतारा, फिर आगे जाकर भीम नगर में बिजली घर के पास व्यापारी की कार खड़ी करके उसमें रखी करीब 32 किलो चांदी की राखियां लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि व्यापारी की कार को भी बरामद कर लिया गया है। घटना के संबंध में आगरा की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर एसपी श्लोक कुमार देर रात फरह पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से मुलाकात की। एसपी ने जल्दी ही चांदी बरामद करने का आश्वासन दिया है।