रेस्टोरेंट में भोजन के बाद चौथ मांगने पर बदमाशों ने की तोड़फोड़, दो भाई घायल; 20 हजार लूटे

मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के राया रोड स्थित डेहरुआ फाटक के पास अधिवक्ता के रेस्टोरेंट पर रविवार रात बदमाशों ने लाठी-सरियों से हमला बोल दिया। हमले में अधिवक्ता के दोनों भाइयों के सिर फूट गए। आरोप है कि बदमाश रेस्टोरेंट के गल्ले से 15 से 20 हजार रुपये की नकदी भी लूट ले गए। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिवपुरी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता निर्मेश चौहान का राया रोड पर दिल्ली चिकन कार्नर नाम से रेस्टोरेंट है। यहां उनके भाई राजकुमार और अमित चौहान बैठते हैं। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे आधा दर्जन युवक रेस्टोरेंट पर पहुंचे और भोजन किया। इसके बाद वे राजकुमार के पास पहुंचे और चौथ की मांग करने लगे। जब राजकुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाश लाठी-सरियों से टूट पड़े। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें दबंग आरोपी जमकर कहर बरपा रहे हैं। बदमाशों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में राजकुमार और अमित के सिर फूट गए। दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों ने गल्ले में रखे 15 से 20 हजार रुपये नकद निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वहीं सीओ सदर संदीप सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामान के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। प्रार्थना-पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।