बैंक में 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा, पुलिस को देखकर नाैवीं मंजिल से खिड़की पर लटका क्लर्क, हाईवोल्टेज ड्रामा

मथुरा। पंजाब के एसबीआई सादिक शाखा में 100 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले क्लर्क को पंजाब पुलिस ने बुधवार को मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के राधा वैली कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख आरोपी क्लर्क नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। राधा वैली में सुबह करीब तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अग्निशमन दल के सहयोग से आरोपी को पकड़ा और पंजाब के लिए रवाना हो गई। जिला फरीदकोट के सादिक थाने के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि कुछ ग्राहकों ने बैंक से कृषि ऋण खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में लेन-देन से संबंधित गड़बड़ियों की शिकायत की थी। सादिक शाखा के उप प्रबंधक शशांक शेखर अरोड़ा ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि 130 ग्राहकों के खातों से अनधिकृत रूप से करीब 100 करोड़ रुपये की धनराशि निकाली गई है। जांच में शाखा के क्लर्क अमित ढींगरा का नाम सामने आया। इसके बाद उप प्रबंधक ने 21 जुलाई को अमित के खिलाफ सादिक थाने में करीब दस लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि उप प्रबंधक ने बैंक से करीब 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी होने की आशंका जताई है। फिलहाल बैंक उप प्रबंधक अपने स्तर से भी मामले की जांच करा रहे हैं। इधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अमित ने परिचित के माध्यम से रिहायशी कॉलोनी राधा वैली निर्मला-सी फ्लैट नंबर 901 को किराये पर लिया और 22 जुलाई से उसमें रहने लगा। अमित की खोज करती हुई पंजाब पुलिस बुधवार सुबह राधा वैली में आ धमकी। पुलिस को देख वह नौंवी मंजिल से खिड़की पर लटक गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। राधा वैली में सुबह तीन घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद पंजाब पुलिस ने हाईवे थाने की पुलिस का सहयोग लिया। साथ ही अग्निशमन दल को भी बुलाया गया। बाद में अमित को गिरफ्तार किया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया है कि बुधवार सुबह पंजाब पुलिस के आने की सूचना मिली थी। बैंक में हेराफेरी करने वाले वांछित आरोपी को पकड़कर ले गई है। आरोपी व उसके अन्य साथियों ने बैंक से करीब 100 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है।