40 लाख में जमीन बेचकर बैनामा कराने आया था, 10 साल का लड़का 5 लाख रुपए लेकर भागा

40 लाख में जमीन बेचकर बैनामा कराने आया था, 10 साल का लड़का 5 लाख रुपए लेकर भागा

मथुरा के मांट तहसील में जमीन का बैनामा कराने आए व्यक्ति के 5 लाख रुपए चोरी हो गए। वह स्टाम्प खरीदने आया था। भीड़ होने पर बैग स्टाम्प विक्रेता के विस्तर पर रख दिया। वहां पर 10 साल का लड़का बैठा था। वह बैग के अंदर से रुपए निकाल कर भाग गया। रुपए गिनने पर व्यक्ति को चोरी का पता चला। उसने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस अब रुपए चोरी करने वाले बच्चे की तलाश कर रही है। अंतर सिंह ने बताया- वह ढहरुआ गांव के रहने वाले हैं। खेती करते हैं। उन्होंने अपनी 8 सौ स्कावयर फीट जमीन गांव के एक व्यक्ति को 40 लाख में बेची है। सोमवार को जमीन का बैनामा कराने के लिए मांट तहसील पहुंचे थे। स्टाम्प खरीदने के लिए 10 लाख रुपए बैग में लेकर आए थे।उन्होंने रुपए गिनने के बाद स्टाम्प विक्रेता के बिस्तर पर ही नोटों से भरा बैग रख दिया। वहां पर काफी भीड़ थी। वह बैग रखने के बाद किसी से बात करने चले गए। जब लौटकर आए तो बैग में रखे रुपए गिने। उन्होंने देखा कि बैग में रखा 5 लाख का एक बंडल गायब है। उन्होंने आस पास के लोगों से पूछा लेकिन लोगों ने जानकारी न होने की बात कही। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह का कहना है कि रजिस्ट्री कार्यालय में 5 लाख रुपए चोरी की घटना सामने आई है। वारदात सीसीटीवी मैं रिकार्ड हो गई है। उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के साथ एक युवक भी था। उसकी भी पहचान की जा रही है।