मेडिकल स्टोर की ऐड में चल रहा था नशे के इंजेक्शन का कारोबार, बरामद

मेडिकल स्टोर की ऐड में चल रहा था नशे के इंजेक्शन का कारोबार, बरामद

मथुरा। शहर के मध्य क्षेत्र में नशे के आदी हो चुके नशेड़ियों को यह बेहद आसानी से मिल रहे थे, मेडिकल लीडर क्षेत्र में समय से मोटी कमाई कर रहे थे, खाद्य सुरक्षा एवं दवा प्रशासन की टीम एक मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन का जखीरा बरामद कर चुकी है। मेडिकल स्टोर का

व्यवसाय मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन की टीम की जांच टीम ने यह कार्रवाई की, मेडिकल स्टोर से 500 नशे के इंजेक्शन, 200 सिरिंज के छोटे भंडार, 400 हाईटेक निडल बरामद किए गए, क्रेक के गोदाम से मेडिकल स्टोर के मैनेजर ब्रिजेश मोहन पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी साकेत पुरी महोली रोड थाना, साकेत के व्यवसाय से नशीले इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुए। लातूर, स्वाट टीम के प्रभारी छोटेलाल, मिर्ज़ा मिर्ज़ाराम, मिर्ज़ा मिर्ज़ा किशोर, मिरदीक अरविंद सिवाल क्षेत्र आदि मौजूद रहे।